PALI SIROHI ONLINE
बाली। भाटून्द ग्राम पंचायत में कोरम की बैठक व स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया ।
भाटून्द ग्राम पंचायत की कोरम की बैठक सरपंच लासी देवी देवासी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।साथ ही स्नेह मिलन कार्यक्रम भी रखा गया । जिसमें पंचायत परिवार के सभी सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में सरपंच लासी देवी देवासी ने अपने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों सदस्यों ग्राम विकास अधिकारी रवीं मोबारसा को धन्यवाद देते हुए बताया कि आप सभी का गांव के विकास के कार्यों में बहुत ही अच्छा सहयोग रहा । इसलिए आप सभी का तय दिल से धन्यवाद एवं अपने इस पाँच सालों में जो गांव का सर्वांगीण विकास हुआ है वह ऐतिहासिक विकास कार्य बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के दिशा निर्देश से मातृ शक्ति सरपंच देवासी ने कर दिखाया।
जिससे उनके कार्यों से गांव के सभी वर्गों के लोग खुश हैं उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही की बाली तहसील का एकमात्र गांव जो पूरे गांव की गलियों में रोड लाइटों की व्यवस्था की गई । जिससे रात्रि के समय पुर गांव रोशनी से जगमगा उठता है जिस प्रकार दीपावली का पर्व हो ऐसा गांव दिखता है पूरे गांव के सभी गलियों में सीसी रोड बनाए गए । इस मौके पर समाज सेवी मालाराम देवासी ने बताया की गाव के विकास के लिए सरपंच देवासी ने कोई कोर कसर नही छोडी । सभी पंचायत परिवार का सरहानीय सहयोग रहा इसके लिए सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया ।
उप सरपंच रिंकु दवे ने भी गाव के विकास कार्यों को लेकर सरपंच देवासी की प्रशंसा की । वार्ड पंच मोहनलाल मोडा ने सभी पंचायत परिवार के सदस्यों को मुंह मीठा करवा कर सभी को मिठाई बाटी बैठक में उपस्थित उपसरपंच रिंकू दवे, ग्राम विकास अधिकारी रवि मोबाइलसा ,वार्ड पंच प्रकाश गर्ग, अनीता दवे ,लीला त्रिवेदी, मोहनलाल मोडा ,चुन्नीलाल गरासिया ,मालाराम देवासी , जतना देवासी, रतनलाल औदिच्य,सुकी मीणा सभी कोरम में उपस्थित रहे ।