PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में सांडिया गांव के पास बुधवार दोपहर एक बजे मछलती पकड़ते समय एक व्यक्ति नदी में डूब गया। जोधपुर से आई सिविल डिफेंस टीम ने गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 23 घंटे बाद दोपहर करीब 12 बजे व्यक्ति के शव को निकाल लिया गया। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सोजत थाना प्रभारी कपूराराम चौधरी ने बताया कि बुधवार दोपहर को सांडिया गांव के तीन व्यक्ति, मदनलाल, रमेश और पारस, मछली पकड़ने के लिए नदी पर गए थे। इस दौरान पारस गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बाहर खड़े दोस्तों ने जब मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलने पर चंडावल चौकी प्रभारी मलाराम चौधरी तुरंत मौके पर पहुंचे। बाद में सोजत के सीओ अनिल सारण और तहसीलदार डॉक्टर दिलीपसिंह भी वहां पहुंचे। जोधपुर से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया, जिसने शाम 3 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण शाम 6 बजे अभियान रोक दिया गया।
गुरुवार सुबह सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया। टीम ने नदी के हर कोने को खंगालने का प्रयास किया है। दोपहर करीब 12 बजे शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र रहे। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।