PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में देर रात को कच्चे रास्ते पर एक ट्रक असंतुलित होकर तालाब में पलट गया। ट्रक में सवार ड्राइवर सहित तीन जने बड़ी मुशिकल से बाहर निकले वरना बड़े हादसे का शिकार हो जाते। गुरुवार सुबह ट्रक और उसमें रखी बड़ी मशीन को बाहर निकाला गया।
पाली के निकट डेंडा गांव रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। पीपाड़ से डेंडा पंचों की प्याऊ के पास स्थित कैम्प में बड़ी मशीन ट्रक में लेकर बीकानेर जिला निवासी 59 वर्षीय ड्राइवर जगदीश पुत्र गोपालनाथ आ रहा था। उसके साथ दो कम्पनी के कर्मचारी भी थे। मंडली गांव के निकट बुधवार रात करीब एक बजे वे डेंडा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से गुजर रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रक अंसतुलित हो गया और सड़क किनारे तालाब में पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार तीनों लोग चोटिल हो गए और बड़ी मुशिकल से ट्रक से बाहर निकले और खुद की जान बचाई। हादसे की सूचना पर रात को ट्रक को तालाब से निकालने के लिए हाइड्रो और क्रेन भी मौके पर बुलाई गई लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे निकालने में कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में गुरुवार सुबह तालाब में गिरे ट्रक और उसमें लोड की गई मशीन को निकाला जा सका। इस दौरान खासी भीड़ रही।
कम्पनी ने नहीं दिया कोई बाइपास, इसलिए हो रहे हादसे मामले में मंडल गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नटवरसिंह ने कहा कि डेंडा रोड बना रही कम्पनी ने निर्माण कार्य के दौरान आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग से वैकल्पिक मार्ग नहीं दिया। ऐसे में वाहन चालकों को कच्चे रास्ते से होकर आना-जाना पड़ रहा है। जिससे हादसे हो रहे है।