PALI SIROHI ONLINE
पाली- चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 20.08. 2024 को नया बस स्टैंड पर महिला के गले में पहनी 2.5 तौला वजनी चैन चोरी की वारदात को गम्भीरता से लेतु हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आरपीएस व देरावरसिंह सोढा पुलिस उपधीक्षक पाली शहर के निर्देशन में व किशोरसिंह भाटी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में उक्त गैंग को ट्रेस आउट कर पकड़ने हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीमः-
1. पुखराज पटेल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली।
2. मदनसिंह मु.आ. 409 पुलिस थाना कोतवाली।
3. जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली। (विशेष भूमिका)
4. महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली। (विशेष भूमिका)
5. पार्वती महिला कानि. 1226 पुलिस थाना कोतवाली।
6. खीयाराम कानि. 1291 पुलिस थाना कोतवाली।
घटना का विवरणः प्रार्थी शैतासिंह पुत्र हरिसिंह निवासी सिंधी कोलोनी पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 20.08.2024 को मेरी माताजी भंवरीदेवी पाली से राजसंमद जा रही थी, न्यू बस स्टैंड पाली पर रोडवेज बस में चढते वक्त दो औरतो के द्वारा मेरी माताजी के गले में पहनी 2.5 तौला वजनी सोने की चैन तोड़ ली। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 442/2024 धारा 304 (2) बीएनएस पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, जिस पर रोडवेज बस में चढने के दौरान अत्यधिक भीड़ में दो सर्दिग्ध महिलाये दिखाई दी। जिनका लगातार सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से पीछा किया जाकर घटना में शामिल दोनो महिलाओ की पहचान की गई। उक्त गैंग की दोनो महिलाओ के द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान बस स्टैंड पर बस में चढते वक्त गले में पहने आभूषण चोरी कर भाग निकलती है। उक्त गैंग को दस्तयाब किया जाकर गैंग के सदस्यो से गहनता से पूछताछ करने पर पुलिस थाना कोतवाली पाली में 02, सोजत, ब्यावर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बासंवाडा, सिरोही, अहमदाबाद, बनासकांठा गुजरात में दर्जनभर से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिमानो से गहनता से पूछताछ जारी है और भी कई वारदात के खुलासा होने की सभांवना है।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
1. बापर्दा सुन्दर पत्नी बाबूलाल उम्र 50 साल, निवासी पुरानी कोर्ट के पीछे मिलानी कोलोनी, कच्ची बस्ती पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही।
2. बापर्दा पूनम पत्नी कमलेश, उम्र 26 साल, निवासी पुरानी कोर्ट के पीछे मिलानी कोलोनी, कच्ची बस्ती पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही।