PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कुल 1 लाख 58 हजार 628 पेंशनर्स सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे है। करीब 85 हजार 420 (93.94 प्रतिशत) पेंशनर्स ने अपना भौतिक सत्यापन करवा लिया है। जबकि अन्य पेंशनर्स को 31 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने बताया- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्धजन, विधवा और विशेष योग्यजन व्यक्तियों को अपनी पेंशन सुचारू रखने के लिए 31 दिसम्बर तक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया- भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स ई मित्र पर फिंगर प्रिंट के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं। पेंशनर्स गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड मोबाइल पर राजएसएसपी ऐप व फेस आईडी ऐप डाउनलोड करके फेसियल रिकोगनाईजेशन से घर बैठे भी स्वयं सत्यापन करवा सकते है। पेंशनरों के फिंगर प्रिंट नहीं आने की स्थिति में पेंशनर्स स्वयं क्षेत्रीय भौतिक सत्यापन अधिकारी (उपखंड अधिकारी/विकास अधिकारी) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आधार नंबर से लिंक मोबाइल ओटीपी प्राप्त कर अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।