PALI SIROHI ONLINE
पाली/सुमेरपुर-चार माह पूर्व आपसी मनमुटाव के चलते तलाक ले चुके दंपती से मंगलवार को अधिवक्ता द्वारा समझाइश पर साथ रहने को राजी हुए। एक-दूसरे को माला पहनाकर घर के लिए रवाना हुए।
सिरोही निवासी सोनू सैन व पंकज कुमार सैन के बीच 4 माह पहले आपसी मनमुटाव होने से दोनों ने एक-दूसरे से आपसी सहमति से तलाक नामा (नारदवा) निष्पादित अलग-अलग हो गए थे। कर अधिवक्ता महिपालसिंह राजपुरोहित के पास दोनों पक्षकार आए। अधिवक्ता ने दोनों को समझाते हुए आपसी मतभेद को खत्म कर दाम्पत्य जीवन साथ मे निर्वहन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विवाह होना और एक-दूसरे का जीवन साथी बनना भगवान तय करता हैं, जिसके साथ आपस में बंधन जुड़ता है। छोटी-मोटी बातों से मनमुटाव कर आपस में तलाक लेना हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। एक तलाक से न सिर्फ दोनों लोगों का जीवन प्रभावित होता हैं बल्कि दो परिवार, दो कुल और संस्कृति व समाज प्रभावित होता है।
इसलिए मनमुटाव वाली बातों को छोड़कर आपस में बैठकर सुलह कर जीवन आगे बढ़ाना और साथ लेकर चलना ही हमारी संस्कृति है। अधिवक्ता राजपुरोहित ने सम्झाइश कर दोनों के मध्य सुलह करवाई। सोनू सैन और पंकज कुमार सैन ने एक-दूसरे को माला पहनाई व अधिवक्ता का आभार जताते हुए राजी खुशी घर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर अधिवक्ता नरेश कुमावत, विशाल बोराणा व दोनों पक्षों के परिवार सदस्य उपस्थित रहे।