PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी/जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
पंजाब के राज्यपाल 29 को पाली की दुर्गा देवी को देंगे लोक कला साधक सम्मान, सम्मान पट्टिका के साथ मिलेंगी 2.5 लाख रुपए की राशि
पाली, 26 नवंबर 2024/पाली जिले की बाली तहसील के ग्राम पादरला की दुर्गा देवी को उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला का लोक कला साधक सम्मान 29 नवंबर को चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा दिया जाएगा ।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के निदेशक फुरकान खान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि लोक कला साधक अवॉर्ड उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा पिछले वर्ष स्थापित किए गये थे जिसमें प्रत्येक वर्ष “लोक नृत्य” और “लोक संगीत” में अवॉर्ड दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अवॉर्ड की राशि 5 लाख रुपए है । ये अवार्ड चंडीगढ़ क्राफ्ट मेले के उद्घाटन के अवसर पर समारोहपूर्वक दिए जाते हैं। इन अवॉर्ड का उद्देश्य लोक कलाकारों का सम्मान और विलुप्त होती लोक कलाओं का संरक्षण करना है ।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने दुर्गा देवी को बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष “लोक नृत्य” श्रेणी में ये पुरस्कार राजस्थान की तेरहताल की कलाकार दुर्गा देवी और हिमाचल प्रदेश के कुल्लुवी नाटी के वरिष्ठ कलाकार बालक राम ठाकुर को संयुक्त रूप से दिया जा रहा है। इसलिए अवॉर्ड की राशि दोनों में विभाजित होकर प्रत्येक को 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे और सम्मान पट्टिका के साथ ही शाल ओढ़ाकर पंजाब के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
बाली के पादरला की तेरहताल कलाकार दुर्गा देवी के सम्मानित होने को बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पादरला पूर्व सरपंच ओमपाल सिंह चौहान पादरला सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल मेघवाल सेवाडी सरपंच प्रतिनिधि लालाराम चौधरी, पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी,सवाराम देवासी सेवाडी ने भी बधाई देते हुए कहा कि यह महिला शक्तिकरण व बाली विधानसभा क्षेत्र के गौरव की बात है वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश महिला सशक्तिकरण की और अग्रसर हो रहा है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों योजनाओं का सार्थक असर रहा है जिससे कि महिला आरक्षण बच्चियों की भागीदारी बालिका शिक्षा भ्रूण हत्या रोकथाम जैसे बेहतरीन कार्य भारत में होते हुए देश प्रगतिशील हो रहा है
तेरहताली नृत्य बैठकर किया जाने वाला अनोखा नृत्य है जिसमें शरीर पर तेरह छोटे छोटे मजीरे बांधकर उनकी ताल पर शरीर का अंग संचलन होता है ।
ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष भी राजस्थान के जयपुर तमाशा के कलाकार वासुदेव भट्ट को ये पुरस्कार मिला था ।