PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। जिले की 3 विधानसभाओं में 15 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। जिले में 800 से अधिक केंद्र संचालित हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सुबोध जोशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरोही-शिवगंज में सनपुर के शांति नगर, सरतरा के कूमा, सिंदरथ में भड़काव की ढाणी, बड़गांव के गणेश नगर, हालीवाड़ा में खोल जाएंगे। आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भीलवास रामपुरा, मेघवाल बास कोजरा, जोगीवास मांडवड़ा खालसा, गोलिया, खराड़ीफली केर व माता फली में और रेवदर विधानसभा में नवापुरा, ढिबरी, वांती, देवका-जीरावल व ईडरमाल-सुरपगला में केंद्र खोले जाएंगे।