PALI SIROHI ONLINE
नागाणी-समीपवर्ती सिलदर के रोडा खेड़ा गांव के पास सोमवार दोपहर पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार 6 मजदूर दब गए। इसमें से चालक की मौके पर मौत हो गई। 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से तीन महिला व दो पुरुष श्रमिक शामिल हैं। हादसे में गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिलदर अस्पताल में लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को रोडा खेडा से ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरकर सिलदर तरफ जा रहा था। रोडा खेड़ा हनुमान मंदिर के पास पहुंचने पर अनियंत्रित हो गया, इसके चलते चालक ट्रैक्टर पलट जाने से दब गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे पांच मजदूर दब गए। ग्रामीणों ने दो जेसीबी मौके पर मंगवा कर ट्रॉली के नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।
25 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला
हादसे की सूचना के बाद सिलदर पुलिस चौकी के कांस्टेबल रामकुमार मौके पर पहुंचे। हादसे में ट्रॉली के नीचे पत्थर भरने वाले मजदूर दबे हुए थे। ऐसे में उनको निकालने के लिए आस-पास से दो जेसीबी मशीन बुलाकर 25 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला, जिन्हें अस्पताल रवाना किया