PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-SDMC सदस्य जब्बर सिंह चौहान व भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। वे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक स्कूल दौरे पर थे।
निरीक्षण के दौरान चौहान ने कहा कि बच्चों को जली व कच्ची रोटियां दी जा रहीं हैं। इससे बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने पोषाहार बनाने वाले महिलाओं से पूछा कि बच्चों को ऐसी रोटियां खिलाओगे तो बच्चे बीमार हो सकते हैं। क्या आप अपने बच्चों को जली हुई और कच्ची रोटियां खिलाते हो। इस पर पोषाहार बनाने वाली महिला ने कहा कि कभी गेहूं अच्छे आते हैं कभी गेहूं खराब आते हैं। इसके कारण रोटियां सही नहीं बनती।
चौहान ने पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को निर्देश दिए कि आगे से रोटियां कच्ची व जली हुई नहीं हो इसका ध्यान रखें। साथ में आसपास साफ सफाई का भी ध्यान रखें। उसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सिंह आढ़ा से मिले और पोषाहार में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बारे में अवगत करवाया। जिस पर प्रिंसिपल ने फ़ोन कर पोषाहार इंचार्ज नरेश कुमार को कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।