PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जालौर-सिरोही-सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सिरोही पोस्ट ऑफिस में संचालित आधार कार्ड बनाने के समय को बढ़ाने की मांग की।
पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि वर्तमान में आधार कार्ड का अपडेशन कार्य केवल सिरोही जिला के मुख्य पोस्ट ऑफिस में हो रहा है। यहीं, नहीं आधार कार्ड के लिए केवल 20 टोकन जारी किए जाते हैं तथा आधार कार्ड का कार्य केवल प्रातः 11 बजे तक ही किया जाता है। जिसके कारण वहां काफी भीड़भाड़ हो रही है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सुबह से ही लोग घंटों लाइन में लगे रहते हैं। इतने पर भी एक दिन में केवल 15 से 20 लोगों का आधार कार्ड अद्यतन करने अथवा नया कार्ड बनवाने का कार्य हो पाता है।
चौधरी ने पत्र में लिखा कि आम जनता को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि सिरोही जिले के सभी प्रमुख पोस्ट आफिसों के आधार कार्ड अपडेशन का कार्य करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने तथा इसका समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाए ताकि यहां की आम जनता को अपने आधार कार्ड संबंधी कार्य करवाने में सहूलियत हो।