PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और क्षेत्रीय सांसद लुंबाराम चौधरी ने शनिवार को शिवगंज में रीको क्षेत्र में सड़क का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि आमजन, उद्योगपतियों एवं सरकार का लक्ष्य एक ही है। क्षेत्र का विकास और उसी में सभी अपनी भागीदारी निभाते हुए अग्रसर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में राइजिंग राजस्थान इनवेस्टर्स मीट के माध्यम से उद्योगपतियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया गया है साथ ही आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय इनवेस्टर्स मीट का भी आयोजन किया जायेगा जिससे प्रदेश भर में रोजगार और निवेश के बेहतरीन कार्य होंगे।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो। उन्होंने कहा कि वे और राज्य मंत्री देवासी दोनों ही क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ साथ विकास और कल्याण के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है एवं सदैव समन्वय और सहयोग की भावना के साथ क्षेत्र के हित में कार्य किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम को कमलेश दवे, दिनेश बिंदल और योगेंद्र गोयल ने भी संबोधित किया।
ग़ौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र शिवगंज व शिवगंज विस्तार में 2 km सीसी सड़क निर्माण हेतु कुल चार करोड़ का बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 रीको निगम मुख्यालय द्वारा स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत ऑनलाइन निविदा आमंत्रित कर रुपए तीन करोड़ नौ लाख का कार्य देश जारी किया गया है। इससे शिवगंज औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को व औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी।
कार्यक्रम में रीको से मनोज कुमार त्यागी इकाई प्रभारी, चेतनराम क्षेत्रीय प्रबंधक, भरत सुथार उप प्रबंधक वित्त, सुमित सहायक स्थल अभियंता पवनेश आर्य वरिष्ठ प्रारूपककार सहित संबंधित अधिकारी व उद्योगपति उपस्थित थे।