PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) के प्रभारी सहित टीम के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी योगेश गोयल का कहना है कि डीएसटी टीम के पुनर्गठन और बदलाव को लेकर यह कदम उठाया गया है। जल्द ही नए सिरे से डीएसटी टीम का गठन किया जाएगा।
वहीं, दूसरी तरफ इस कार्रवाई के पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी पर कार्रवाई नहीं करने के बदले पैसे मांगे जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार सुखेर थाना क्षेत्र में एक होटल में रेव पार्टी चल रही थी। जहां डीएसटी टीम ने पहुंचकर फोटो-वीडियो बना लिए और रुपयों की मांग की थी। जिसके बाद इनकी शिकायत उच्च स्तर पर पुलिस अफसरों को कर दी गई। इस पर यह कार्रवाई हुई है।
8 से अधिक लोगों की टीम
जानकारी के अनुसार, चर्चा यह भी है कि पूरी डीएसटी टीम को लाइन हाजिर करने के पीछे कोई न कोई बड़ा कारण जरूर हो सकता है। लेकिन, इसको लेकर एसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों ने खुलकर बात नहीं की। ऐसे में फिलहाल इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है कि किस वजह से पूरी डीएसटी टीम को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस महकमे में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी अनुसार, डीएसटी टीम में सब इंस्पेक्टर धनपत सिंह सहित 20 पुलिस कर्मियों का स्टाफ है। इनमें 1 एएसआई, 7 हेड कॉन्स्टेबल और बाकी कॉन्स्टेबल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर लंबे समय से डीएसटी टीम में कार्यरत थे।