PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए जिला स्तर पर 23 टीमों का गठन कर 129 स्थान पर दबिश दी गई। इस दौरान 20 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। वहीं मादक पदार्थ तस्करी में फरार आरोपियों को भी पकड़ा गया।
129 ठिकानों पर दबिश दी
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार जोधपुर ग्रामीण में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अलसुबह अभियान चलाया गया। इस दौरान इनामी अपराधी, हत्या, लूट, डकैती, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, आबकारी के साथ ही अन्य जघन्य अपराध में फरार चल रहे इनामी आरोपियों को पकड़ने के लिए 23 टीमों का गठन किया गया। इसके बाद उनके संभावित 129 ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके तहत 20 स्थाई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध मादक पदार्थ में लिप्त एक आरोपी को पकड़ा गया। इस तरह से कुल 27 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
20 स्थाई वारंटी पकड़े
इसके अलावा वांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान में कुल 20 स्थाई वारंटी को भी पकड़ा गया। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग एडीसीपी भोपाल सिंह लखावत और रघुनाथ गर्ग के निर्देशन में की गई। जिसमें जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न थानों से थाना अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।