PALI SIROHI ONLINE
पीएमश्री रा.बा.उ.मा.वि. तखतगढ़ में तनाव प्रबन्धन, साइबर सिक्योरिटी एवं करियर गाइडेन्स पर कार्यशाला आयोजित
तखतगढ 23 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) नगर के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में तनाव प्रबन्धन, साइबर सिक्योरिटी एवं करियर गाइडेन्स पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तखतगढ़ की संचालिका भावना बेन द्वारा विद्यार्थियों को वर्तमान परिपेक्ष में विद्यार्थी जीवन में विभिन्न प्रकार के आने वाले तनाव का सामना करने हेतु उन्हें तनाव प्रबन्धन हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किये गये। वहीं पुलिस थाना तखतगढ़ के मुख्य आरक्षक पदमाराम द्वारा विद्यार्थियों को कानून के प्रति सम्मान की दिशा में हाल ही में लागू किये गये भारतीय न्याय संहिता के प्रमुख प्रावधानों से अवगत करवाया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग के समय बरते जानी वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में अवगत करवाया गया। पदमाराम ने साईबर सिक्योरिटी की हेल्पलाइन 1930 एवं इसकी सुविधाओं के बारे में बताया तथा साइबर सिक्योरिटी पर विस्तृत चर्चा की। एलन इंस्टीट्यूट जोधपुर शाखा के प्रमुख करियर कोच मोहित सिसोदिया द्वारा विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन की दिशा में कक्षा 10 के बाद के प्रमुख करियर अवसरों एवं विशेष रूप से विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों हेतु करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की। मोहित सिसोदिया ने विद्यार्थी जीवन में स्वअध्ययन की महत्ता एवं पुस्तकों से मित्रता की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें अपना करियर बनाने हेतु प्रेरित किया।