PALI SIROHI ONLINE
पाली-कोतवाली पुलिस ने मुंबई के व्यापारी के 3 करोड़ लेकर भागने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पाली कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम जोजावर के आरोपी गोविंद जीनगर व मांगीलाल जीनगर को गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र में सतारा पुलिस को दो माह से तलाश थी। दोनों दो और साथियों की मदद से मुंबई के प्रॉपर्टी कारोबारी के 3 करोड़ रुपए लेकर फरार हुए थे।
सतारा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गोविंद व मांगीलाल फरार थे। कोतवाल किशोरसिंह भाटी ने बताया कि देसूरी के दुदापुरा के बंशीलाल परमार पुत्र वागाराम घांची ने 27 सितंबर, 2024 को महाराष्ट्र के सतारा में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मुंबई में प्रॉपर्टी का काम करता है। कर्नाटक के हुबली में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 11 सिंतबर को तीन करोड़ रुपए कैश लेकर ड्राइवर भगवतसिंह निवासी आमेट, अल्ताफ उर्फ बाबूलाल, गोविंद जीनगर व मांगीलाल जीनगर के साथ कार में जा रहा था।
सतारा के पास बंशीलाल को पता चला कि उसकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब है तो वह अन्य कार लेकर मुंबई लौट गया, जबकि उक्त कैश से भरा बैग व कार में सतारा में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के पास जमा कराने रवाना की। चारों आरोपी कार व कैश लेकर गायब हो गए। सतारा पुलिस ने ड्राइवर भगवतसिंह व मजदूर अल्ताफ को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गोविंद व मांगीलाल फरार थे। जोजावर के यह आरोपी भी मुंबई के कारोबारी बंशीलाल के पास इलेक्ट्रिक की दुकान पर काम करते थे, जिनको शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।