PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-सायला के देता गांव में 13 नवंबर को एक परिवार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम देने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर विप्र फाउंडेशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि 13 नवंबर की रात देता खुर्द के भलाराम पुरोहित और उनकी पत्नी को बेरे पर बंधक बनाकर घर के गहने और 1 लाख 30 हजार रुपए नकद लूटने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कार्रवाई की मांग की गई।
इसी तरह पाली (मारवाड़) जिला केन्द्र पर पंडित ओमदत्त श्रीमाली अपने स्वयं के प्लॉट पर अन्य पंडितों के साथ जब 14 नवम्बर को सुंदरकांड कर रहे थे। तब 8-10 हिस्ट्रीशीटर दो गाड़ियों में धारदार हथियारों से लैस होकर ओमदत्त के प्लॉट पर आकर ओमदत्त पर हथियारों से हमला किया था। इस मामले में मुख्य हिस्ट्रीशीटर सहित शेष हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि 27 नवंबर तक दोनों घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होता हैं तो मजबूरन समस्त ब्राह्मण समाज को आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा। इस दौरान वरिष्ठ शेखर व्यास, बद्रीनारायण गौड, नगराज पुरोहित, मानाराम पुरोहित, जगदीश रामावत, दिनेश कुमार दवे, वासुदेव अवस्थी, रविशंकर दवे, राजेन्द्र वैष्णव, लीलाधर व्यास, कैलाश बोहरा, मितेन्द्र बोहरा, प्रवीण बोहरा, शेखर ओझा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।