PALI SIROHI ONLINE
रोहिडा-निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन. रोहिडा।।निकटवर्ती ग्राम काला महादेव खेडा गावं मे आखाजी टीबा माध्यमिक विद्यालय मे सिमेंस हेल्थिनियरस इंडिया व ग्लोबल हॉस्पिटल मांऊट आबू के संयुक्त तत्वावधान मे बहुउद्देशीय निःशुल्क चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 255 मरीजो की जांच कि गई व निशुल्क इलाज दिया गया 24 नेत्र रोगीयो को मोतियाबिन्द शल्य चिकित्सा हेतु आबूरोड ग्लोबल हॉस्पिटल ले जाया गया। शिविर मे सिमेंस हेल्थिनियरस से श्रीमति श्वेतांजली ग्लोबल हॉस्पिटल से बीके अर्चना बैन ,बीके जेपी सिहं व नवजातशिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ• पंकज गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ• पियुषी शर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ• गौरव ,नैत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ• रोहित, सामान्य रोग विशेषज्ञ डाॅ• बीके ज्ञानेश्वर ने अपनी सेवाए दि। ग्लोबल हॉस्पिटल के सामुदायिक सेवा कोडिनेट्रर डा• अशोक दवे ने सेवाएं दी इस अवसर पर सरपंच दुर्गा अग्रवाल, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल अग्रवाल, फ़ागनाराम गमेती ,मोहनलाल गरासिया ,चमनाराम जी गरासिया,हंसाराम जी गरासिया भीखाराम जी गमेती आदि ग्रामीण मौजूद रहे।