PALI SIROHI ONLINEखीमाराम मेवाडाकृष्णा सुथार राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की प्रादर्श प्रतियोगिता में रहे प्रथम
तखतगढ 20 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्थानीय अभय नोबल्स उमावि तख्तगढ के छात्र कृष्ण सुथार ने पुरे राज्य में गणितीय एवं कम्प्यूटेशनल थिंकिग विषय के सीनियर वर्ग प्रादर्श प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू सिंह बालोत ने बताया कि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडल, भीलवाड़ा में 18 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित इस विज्ञान मेले में अपनी वैज्ञानिक सोच को मूर्त रूप देते हुए टेस्ला कोईल व मुविंग क्वाड्रीलेटरल विषय पर अपनी प्रस्तुति से निर्णायको को प्रभावित कर प्रथम स्थान हासिल किया।मार्गदशक शिक्षक एवं दल प्रभारी व्याख्याता भावेश कुमार सुथार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित समापन समारोह में कृष्ण सुथार को कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कन्हैया लाल चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना व भीलवाड़ा विधायक उदय लाल भड़ाना व शैक्षिक परिषद के उपनिदेशक पियुष कुमार जैन ने पारितोषिक, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।ज्ञातव्य रहे कि अभय नोबल्स उमावि तख्तगढ के छात्र- छात्राओं ने लगातार नवमी बार राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष हनवंत सिंह बालोत, उपाध्यक्ष डा. चंदन गांधी व बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने स्कूल प्रशासन को बधाई दी है।