PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
शिवगज-टोंक के अलीगढ़ में भीड़ द्वारा पत्रकारों पर किए हमले के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
शिवगंज (सिरोही)। टोंक जिले के अलीगढ़ में सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रही भीड़ को कवरेज करने के दौरान पत्रकार अजीतसिंह शेखावत और कैमरामैन धर्मेन्द्र पर अचानक भीड़ द्वारा हमला करने की घटना को लेकर पुरे प्रदेश के पत्रकारों में ज़ोरदार आक्रोश हैं। इसी को लेकर आज सिरोही जिले के शिवगंज में पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की शिवगंज उपखंड ईकाई ने भी अपना विरोध दर्ज करवाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम शिवगंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रमसिंह करनोत के नेतृत्व में शिवगंज उपखंड के अनेकों पत्रकार एसडीएम कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग की। प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमसिंह करनोत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हमारा संगठन पिछले 8 वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू की मांग करता आ रहा हैं। और इस हेतु प्रदेश भर से पत्रकारों ने पिछली सरकार के दौरान दो बार विधानसभा का घेराव भी किया गया था।
लेकिन सरकार ने आज दिन तक सिर्फ आश्वासन ही दिए हैं। पत्रकारों की सुरक्षा हेतु अभी तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। सरकार के इस ढुलमुल रवैए के कारण ही आए दिन प्रदेश के कई पत्रकारों पर हमले की घटनाएं सामने आती हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
करनोत ने कहा कि प्रदेश सरकार को स्वच्छ लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र के चौथे प्रहरी को सुरक्षित करना नितांत आवश्यक हैं। देश की आजादी में मीडिया ने महत्ती भूमिका निभाई थी। और आज भी मीडिया देश के लोकतंत्र को सजीव रखने में हमेशा तत्परता से कार्य कर रहा हैं। लेकिन लोकतंत्र को कमजोर करने वाली शक्तियां लगातार मीडियाकर्मियों पर हमले करके लोकतंत्र के प्रहरी को खत्म करना चाहते हैं। मीडिया को संरक्षण देने के लिए सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना ही चाहिए। ताकि पत्रकार सुरक्षा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन कर सके।
आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला प्रवक्ता हेमंत अग्रवाल, शिवगंज ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज शर्मा, वरिष्ट पत्रकार कुंदनमल राठी, किशोर परिहार, कल्पना माली, प्रवीण सिंह राव, जगदीश कुमार, वनेसिंह सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।