PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर से जवाई नहर में गिरे युवक नेतरा निवासी गुलाबराम मेघवाल का शव आहोर क्षेत्र जोडा स्थित आरडी 32000 नहर में मिला। चांदराई पुलिस ने बाहर निकलवाकर सुमेरपुर पुलिस थाना पुलिस को दी सूचना शाम को शव वाहिनी के जरिए सुमेरपुर ले जाया गया, मृतक के परिजन भी पहुचे।
तखतगढ 21 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार रात्रि को सुमेरपुर उपखंड के नेतरा से गुजराती जवाई नहर में नेतरा निवासी गुलाबराम मेघवाल अपने खेत से घर जाते समय जवाई नहर में मिलने की सनसनी सूचना के तुरंत बाद सुमेरपुर पुलिस एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित परिजनों ने रात भर नहरे एवं माइनरो में टूटने का प्रयास किया।
गुरुवार सुबह उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के निर्देशन पर जल संसाधन विभाग नहर खंड के कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया द्वारा समस्त नहरों पर लगे चौकीदारों को सूचित किया गया कि रात को नेतरा निवासी गुलाबराम मेघवाल के, खेत से घर जाते समय नहर में डूबने की सूचना है। कमांड क्षेत्र से जुड़े तखतगढ़, सांडेराव, सुमेरपुर व जालोर, आहोर पुलिस सूचना देखकर नहरों, माइनरों में शव की तलाश शुरू की ।
वीडियो
सुचना पर चांदराई चौकी हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार भी घटना स्थल पहुंचे जहां तकरीबन दोपहर 1:00 बजे के आसपास तखतगढ़ माइनर के जोड़ा सरहद आरडी 32000 शव नहर में तैरता मिला। चांदराई पुलिस की सूचना पर सुमेरपुर तहसीलदार दिनेश आचार्य तखतगढ़ नायब तहसीलदार दशरथ सिंह पटवारी युद्धवीर सिंह सहित सुमेरपुर पुलिस एवं परिजन घटनास्थल पहुंचे। जहां मृतक की शिनाख्त सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेतरा गांव निवासी 40 वर्षीय के गुलाबराम मेघवाल के रूप में हुई। मृतक का भाई राजाराम भी मौके पर पहुंचा। जिसने बताया कि मृतक बारदान का काम करता था। जो मंगलवार शाम से गायब था। सुमेरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव वाहिनी के जरिए सुमेरपुर ले जाया गया है