PALI SIROHI ONLINE
भरतपुर-डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने एक सिम सप्लायर और साइबर ठग को गिरफ्तार किया हैं। सिम सप्लायर दूसरे राज्यों से सिम एक्टिवेट करवा कर लाता है और, मेवात इलाके के साइबर ठगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें सिम बेचता है। पुलिस ने आरोपी से 46 फर्जी सिम बरामद की है। इन्हीं सिमों से साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नई प्लॉटिंग के पास जो जंगल है। वह साइबर ठगों को सिम सप्लाई करने वाला आरोपी बैठा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। जहां से मौसम (23) निवासी कंचननेर और रुजदार (46) निवासी कंचननेर को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपियों से 46 फर्जी सिम बरामद की गई हैं और, 1 मोबाइल जब्त किया गया है। रुजदार नाम का आरोपी साइबर ठगों को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था। यह सभी सिमें दूसरे राज्यों की होती हैं। जिन्हें सिम सप्लायर अपने परिचितों के नाम से खरीदते हैं। उसके बाद उन सिमों को एक्टिवेट करके उन्हें डीग जिले ले आते हैं। जहां से साइबर ठगों को सिम सप्लाई करते हैं। इसके बदले में वह साइबर ठगों से मोटी रकम वसूल करते हैं। उन्हीं सिमों से साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं।