PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित जोधपुर रेल मंडल की ओर से निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा के नेतृत्व के में चल रहे टिकट चेकिंग के कार्य में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर महीने में 74 लाख 19 हजार 658 का राजस्व अर्जित किया है।
जोधपुर रेल मंडल मे बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज, आदि के जरिए अनधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया- वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने अक्टूबर 2024 में बिना टिकट 14,672 केस पर 59 लाख 01, हजार 811 रुपए, अनियमित टिकट 3515 केस पर 15 लाख 10 हजार 648 रुपए, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 14 केस पर 7199 रु. जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार अक्टूबर माह में कुल 18 हजार 201 प्रकरण दर्ज किए, जिनसे जुर्माना स्वरूप रु. 74 लाख 19 हजार 658 का रेल राजस्व वसूल किया गया।