PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला कलक्ट्रेट के सामने भारतीय किसान संघ के आह्वान पर मंगलवार से किसानों के द्वारा महापड़ाव शुरू किया है। दिनभर प्रदर्शन के बाद किसानों ने रात्रि में भजन का आयोजन किया। धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है। धरना स्थल पर किसान नेताओं के द्वारा किसानों को संबोधित किया जा रहा है।
दरअसल, जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में जवाई बांध निर्माण के बाद लगातार जालोर जिले का जलस्तर नीचे चला गया। जिसको लेकर किसानों के द्वारा पिछले करीब 31 साल से जवाई बांध पर जालोर का हक तय करने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर कई बार किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किए गए लेकिन सफलता नही मिली।
वहीं, विधानसभा चुनाव 2023 में जालोर विधायक के समर्थन में पहुंचे देश गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनी तो जवाई नदी को पुनर्जीवित किया जायेगा। लेकिन इस बार भी अच्छी बारिश व बांध में पानी की आवक के साथ ही बांध पूरी भरावक्षमता के साथ भर गया। लेकिन जालोर को पानी नही मिलने से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
किसान बद्रीदान चारण ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा- जालोर में जनता के लिए पीने का पानी नहीं है। वहीं नर्मदा का पानी पर्याप्त नहीं मिलने से जलदाय विभाग के द्वारा स्थानीय जलस्त्रों से खारा पानी नर्मदा के पानी में मिक्स कर जिले में सप्लाई कि जा रही है। लेकिन किसानों के द्वारा हाईकोर्ट में लगाई रिट पर जलदाय विभाग के अधिकारी ने जवाब देते हुए लिखा कि जालोर में पानी की कोई कमी नही है। जिससे किसानों को और परेशानी हो रही है। इस दौरान कई किसान नेताओं ने धरना स्थल को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।