PALI SIROHI ONLINE
रानी में प्रज्वल भारत हेल्प फाउंडेशन द्वारा एल ई डी ब्ल्ब का वितरण कैम्प
नगराज वैष्णव
रानी मे तीन जगह लगे एल ई डी बल्ब वितरण कैम्प रानी मेन बाजार शितला चौक , चुंगी नाका देसुरी रोड , धमेवीर मैदान के पास ,12 वॉट के एल ई डी बल्ब वितरण किये गये , एक लाईट बिल पर पाँच बल्ब दिये गये ! एक बल्ब की किमत 40 रु रखी गई । जनता ने सैकडो की संख्या में खरीदे बल्ब रानी नगर पालिका के सहयोग से बल्बो का वितरण किया !एक वर्ष की गारंटी के साथ बेचे गये बल्ब