PALI SIROHI ONLINE
लोहावट-भोजाकोर गांव में जमीन
विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। हवा देवी (60) पत्नी जगाराम सुथार निवासी भोजाकोर ने बताया कि वह अपनी जमीन में सिंचाई के लिए पुत्र वधू के साथ पाइपलाइन लगा रही थीं। इसी दौरान कुशलावा गांव के पूर्व सरपंच मोतीराम जाट, मोहनराम पुत्र पदमाराम, मांगीलाल पुत्र कुंभाराम जाट सहित 5 से 6 लोग वहां पहुंचे।
इन्होंने मुझे और मेरी बहू की डंडों से पिटाई शुरू कर दी, बीच-बचाव करने आए उनके परिजनों को भी पीटा। हवा देवी ने बताया कि बदमाशों ने मेरी व बहू की लज्जा भंग करते हुए सोने-चांदी के जेवरात तोड़कर ले गए। बाद में गंभीर हालत में महिलाओं ने उप अधीक्षक के समक्ष पेश होकर पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है