PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र के कलदरी गांव में पहुंची पुलिस ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। युवक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने युवक को इतना मारा की उसे खून की उल्टी होने लगी। इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई और पूरी रात मारपीट की। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए पीड़ित युवक की पत्नी ने उसके घर आए पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कलदरी भंवराफली निवासी हंजा पत्नी भगाराम गरासिया ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गत 16 नवंबर को उसका बेटा राजू बकरियों लेकर खेत में चरा रहा था। दो चार बकरियां पड़ोसी रूपाराम गरासिया के खेत में चली गई। रूपाराम के कहने पर उसका बेटा बकरियां लेकर घर आ गया। शाम करीब 5:00 बजे रुपाराम पुत्र राजाराम और उसकी पत्नी सोनी उसके घर आए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। रूपाराम ने कुल्हाड़ी से उसके बाएं पैर के घुटने पर वार कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया की रात करीब रात करीब 9:30 बजे रूपा 4 पुलिस वालों को लेकर उसके घर आया। इसी दौरान पुलिसकर्मी दिनेश कुमार ने आते ही उसके सोते हुए पति भगाराम से डंडों और लात घुसों से बेरहमी से मारपीट कर दी। पुलिस वाले ने भगाराम को इतना मारा की उसे खून की उल्टी होने लगी। इसके बाद पुलिस वाले भगाराम को जबरन गाड़ी में डालकर थाने ले गए और पूरी रात उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि रूपाराम की पुलिस वालों के साथ अच्छी जान पहचान है। इसके चलते उसके पति व उसके देवर जीवाराम और बेटे के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सिरोही एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।