PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह/पिंटू अग्रवाल
पाली।पाली रेंज कार्यालय में किया गया अपराध गोष्ठी का आयोजन प्रदीप मोहन शर्मा उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज, पाली ने बताया की रेंज के पुलिस अधीक्षकगणों के साथ रेंजस्तरीय अपराध गोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक पाली, जालोर, सिरोही सम्मिलित हुए, उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों से पुलिस अधीक्षकों को अवगत करवाया गया।
अपराध गोष्ठी में रेंज में महिला अत्याचार व अन्य गंभीर पेण्डिंग प्रकरणों में शीघ्र अनुसंधान पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी पुलिस अधीक्षको को जिलो में गश्ती व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिए। सभी थानाधिकारी अब नियमित रूप से अपने क्षेत्र में गश्त करेंगे। सड़क दुघर्टनाओं को रोकने की दिशा में भी मोटर व्हीकल एक्ट में अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण हेतु पाली रेंज पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ITSSO पर जिला पाली पुलिस द्वारा राज्य में लगातार प्रथम स्थान पर रहते हुए महिला अत्याचार के प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसधान करते हुए निस्तारण किए जा रहे हैं। बीट प्रणाली को सुदृढ करने के लिए सीसीटीएनएस पर दर्ज अपराधियों के रिकार्ड को बीट असाईन करते हुए बीट कानिस्टेबलों द्वारा अपराधियों का सत्यापन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गए। न्यायालयों में अधीनस्थ पुलिस कार्मिको को साक्ष्य देने हेतु उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।