PALI SIROHI ONLINEपिन्टू अग्रवाल/ खीमाराम मेवाड़ासुमेरपूर पाली में निगम के केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद विभिन्न केन्द्रों पर होगी खरीद
पाली 18 नवम्बर /भारतीय खाद्य निगम जिला कार्यालय, अजमेर के अधीनस्थ आने वाले राजस्व जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर में रखी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिससे सभी किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके। इसके लिये भा. खा. नि., जिला कार्यालय, अजमेर द्वारा जिलों में कुल 11 खरीद केन्द्र भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित किए किए जाने प्रस्तावित हैं।इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। यह जानकारी प्रबन्धक ने दी बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रस्तावित खोले जाने वाले खरीद केन्द्रों की स्थिति निम्न प्रकार है।
1. जिला अजमेर विजयनगर, केकड़ी एवं कादेड़ा भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, कोटडी एवं मांडलगढ़
2. भीलवाडा 3. जिला पाली सुमेरपुरभारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्रों पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मोड्यूत के माध्यम से किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिनाँक से किसानों का पंजीकरण शुरू किया जाएगा,इस हेतु किसानो को अपना पंजीकरण पोर्टल उेचचतवब.तंरंेजींद.हवअ.पद पर ई-मित्र, अटत सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवाना होगा तथा सरकारी खरीद केंद्रो पर समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद मार्च-अप्रैल से शुरू हो रही है जो कि जून 2025 के अंत तक चलेगी। किसान अपना गेहूं बेचते समय पंजीकरण पोर्टल से अपना टोकन जारी कराएँ ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके।
साथ ही रविवार एवं सरकारी अवकाश के दिन टोकन जारी ना करवाए। किसान अपने जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट में मिसमैच त्रुटि को समय रहते ठीक करवाएँ तथा जमीन की हकदारी संबंधी विसंगतियों को ठीक करवाएँ। किसान अपनी गिरदावरी चेक करें एवं कोई भी त्रुटि हो तो उसे ठीक करवाएँ।भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- रूपये प्रति किंटल तय की गयी है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 150/- रुपए अधिक है। भारत सरकार द्वारा किसानो को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचरिकताये पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार साफ़ सुथरा गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अपील की जाती है एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा उन्हें उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा ।इस खरीद वर्ष हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा सभी प्रस्तावित खरीद केन्द्रों एवं उनके आस पास के गावों / पंचायतों/तहसीलों में प्रचार प्रसार का कार्य अभी से शुरू कर दिया गया है। सभी खरीद केन्द्रों पर बैनर लगवाए जा चुके है एवं आस पास के क्षेत्र में मुनादी, पोस्टर चिपकाने एवं पंफ्लेट वितरण जेसे व्यापक प्रचार प्रसार के कार्य शुरू भी नवम्बर माह में शुरू कर दिये जाएंगे जिससे अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जा सके एवं उनको उनकी फसल का सही दाम मिल सके।यदि किसानों को सरकारी खरीद केंद्रो पर कणक गेंहू बेचान में किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आ रही हो तो सहायता/समस्या निवारण हेतु किसान हेल्प लाइन नंबर 18001806030 अथवा भारतीय खाद्य निगम, मण्डत कार्यालय, व्यावर रोड, अज़मेर पर संपर्क किया जा सकता है।