PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जमीनी विवाद में मारपीट का शिकार हुई बहन ने अपने सगे भाई, भाभी और भतीजे के खिलाफ पिंडवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोपियों पर मारपीट कर उसके सोने के जेवरात छीनकर ले जाने का भी आरोप लगाया है। मामला पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का है।
फरियादी नई धनारी निवासी मथुरा देवी ने बताया कि मेरे बड़े भाई और भाभी की मौत हो चुकी है। उनके बेटे की शादी मैंने ही कराई थी। अब मेरा दूसरा भाई पिंडवाड़ा निवासी पूनाराम, उसकी पत्नी भंवरी देवी, उसके दोनों बेटे राजू और मुकेश, बड़े भाई के बेटे की जमीन हड़पने की नियत रखते हैं और आए दिन झगड़ा फसाद करते हैं। जब मैंने और मेरी बहनों चंद्रावती निवासी जमुना देवी, स्वरूपगंज निवासी शांति देवी, नागाणी निवासी सीता देवी और रोहिड़ा निवासी पारो देवी ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन सभी के साथ मारपीट कर दी। बुजुर्ग पिता जब बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी।
मथुरा देवी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मारपीट करने के बाद बहन शांति देवी के गले के पहना हुआ सोने का दो तोले का हार, पार्वती के डेढ़ तोले का सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया। पुलिस ने रिपोर्ट लेने के साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी।