PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल से द्वारिकाधीश और सोमनाथ जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु रवाना हुए थे। जो सोमवार को यात्रा पूरी कर वापस शहर लौट आए। जिनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया है।
शहर के धोराढ़ाल स्थित गोगाजी मंदिर के पास गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। ये जत्था द्वारिकाधीश व सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए भीनमाल से 12 नवम्बर को रवाना हुआ था। सोमवार को भीनमाल के धोरा ढाल के क्षेमंकरी माता रोड पर पहुंचने पर लोगों ने गुलाल उड़ाया एवं माला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया
इस मौके पर मसराराम माली, बाबूलाल भाटी, कलाराम घांची, पारसमल घांची, डायाराम सुथार, थानाराम चौहान, मंगल सिंह निम्बावास, कैलाश प्रजापत, चम्पालाल राठौड़, गलाबाराम सुथार, भंवरलाल माली, मांगीलाल बोराणा, अनिल भाटी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।