PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-घर के बाहर बने टांके से पानी निकालते महिला का पैर फिसल जाने से गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के रीको थाने के दानपुरा धन्ने का तला गांव सोमवार सुबह की है। पुलिस ने शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतका के दो बेटे हैं।
पुलिस के अनुसार धन्ने का तला ग्राम पंचायत के दानपुरा गांव निवासी जमना देवी (50) पत्नी हुकमाराम सोमवार को सुबह घर के पास बने टांके से पानी निकाल रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
आनन-फानन में टांके से बाहर से निकाला। प्राइवेट गाड़ी से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाया गया।
हेड कॉन्स्टेबल केसरा राम चौधरी ने बताया- मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने पैर फिसलने और डूबने से मौत होने की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।