PALI SIROHI ONLINE
लालसोट (दौसा)-शादी समारोह में पटाखों को लेकर विवाद में एक युवक ने कार से 10 लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जमीन पर घायल पड़े थे और चिल्ला रहे थे।
घायलों को लालसोट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 7 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। घटना दौसा जिले के लालसोट थाना इलाके की है।
बाराती और दुल्हन पक्ष के व्यक्ति में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, लाडपुरा गांव के रहने वाले कैलाश मीणा के लड़की की शादी थी। निवाई के भगवतपुरा से बारात आई थी। शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी शामिल हुए थे।
रात करीब 9.30 बजे पटाखे जलाने को लेकर बाराती और दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति में विवाद हो गया। इस दौरान बारात में शामिल एक युवक ने गुस्से में करीब 10 लोगों को कार से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
विधायक रामविलास मीणा ने बताया- मैं शादी समारोह में शामिल होने आया था। लड़की के घर बारात आ रही थी। रास्ते में पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक बाराती ने शादी में शामिल होने आए लोगों को कुचल दिया।
विधायक ने बताया- घटना के दौरान मैं टेंट में था। बाहर से चीख पुकार मची तो दौड़कर बाहर गए। इसके बाद पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली। हमने तुरंत अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दे दी।
दुल्हन का चचेरा भाई भी हुआ घायल
दुल्हन का चचेरा भाई शौकीन मीणा भी इस घटना में घायल हुआ है। शौकीन ने बताया- करीब 9:30 बजे बारात आई तो हम लोग स्वागत करने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर हमारे एक मेहमान और बारात में आए एक युवक में विवाद हो गया। थोड़ी देर में मामला सुलझा दिया गया। करीब 10-15 मिनट में एक कार हमारी तरफ तेजी से आई और मेरे साथ 10-11 लोगों को रौंदते हुए चली गई। मुझे ये नहीं पता है कि जिससे विवाद हुआ था, उसने कार से कुचला है या कोई और था।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*