PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा ग्राम में हार्टफूलनेस संस्था द्वारा ग्रीन है हार्टफुलनेस रन का आयोजन हुआ। हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा पर्यावरण सुरक्षा बाबत जन जागृति फैलाने बाबत रन रैली का आयोजन किया गया । जिसमे पेड़ लगाना , पर्यावरण को बचाने स्वच्छता प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बाबत संदेश दिया गया।
उक्त संदेश, प्रत्येक गांव , ढाणी स्तर पर पहुंचाया जायेगा। रेली के बाद आत्मीय शांति , एवं मन की स्थिरता हेतु मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया । गया उक्त कार्यों में देवी सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल , बिशन सिंह, नरेश कुमार, कपूरा राम , नारायण लाल सेवाड़ी, एवं महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*