PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी नगर थाने में शादी समारोह में हिस्सा लेने गए युवक के साथ मारपीट कर चाकू घोंपने का मामला सामने आया है। फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है। वहीं युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
थाने में दी रिपोर्ट में नदीम पुत्र नसरुद्दीन निवासी प्रताप नगर ने बताया कि वह 15 नवंबर को रात 11 बजे अपने दोस्त के साथ शिवगढ़ रिसॉर्ट गंगाना रोड चोखा गया था। यहां पर आखलिया चौराहा से बारात आई थी। बारात में उसके अलावा और भी कहीं लोग थे। इनमें से कुछ लड़के अभद्र व्यवहार करने लगे। इस पर उनके दोस्त ने उन्हें रोका तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। जब वह समझाइश के लिए बीच में गया तो उन्होंने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो घायल हो गया। बाद में उसे उसके दोस्त हॉस्पिटल लेकर आए। युवक ने तीन जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। इसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।