PALI SIROHI ONLINE
बालेसर-ग्राम पंचायत बावरली की एक विवाहिता को उसके पति, सास व अन्य व्यक्तियों द्वारा मारपीट के बाद जहर देकर मारने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। प्रार्थी रूणेशराम पुत्र मोहनराम जाट निवासी शिवनगर बेरू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी छोटी बहन विमला की शादी लूणावपुरा बावरली गांव निवासी देवाराम के साथ हुई थी। पिछले 6 महीने से उसके पति देवाराम, सास जेती देवी व एक अन्य व्यक्ति भंवरलाल थोरी उसे परेशान कर रहे थे। करीब 6 माह पूर्व इन लोगों ने मारपीट की तो उसकी बहन पीहर बेरू आ गई।
इसके एक माह बाद पति व सास वहां आए और गलती मांगते हुए उसे वापस भेजने को कहा। इस पर उन्होंने बहन को उसके साथ भेज दिया। गत 31 अक्टूबर को उसकी बहन ने फोन कर बताया कि उसके पति और सास के अलावा भंवरलाल रोज आकर उसके बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं। इसके बाद गत 1 नवंबर को इन लोगों ने बहन को जबरदस्ती जहर देकर मारने की कोशिश की। उसकी बहन चिल्लाई तो ये लोग उसे एम्स जोधपुर ले गए। जहां विमला की मौत हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति, सास एवं भंवरलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*