PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बुसी में कार्यरत डॉक्टर के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुचाने वाले 02 आरोपी गिरफतार।जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली चूनाराम जाट आई.पी.एस, विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, के निर्देशानुसार रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन कर दिनांक 02.11.2024 को राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बुसी में कार्यरत डॉक्टर के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के 02 आरोपीयो को आज दिनांक 16.11.2024 को गिरफतार किया गया।
घटनाः-
दिनांक 03.11.2024 को डॉ. नरेन्द्र कुमार मोर्य पुत्र हिरालाल मोर्य उम्र 33 वर्ष जाति रेगर निवासी मानपुरा माचेडीए तहाल आमेर जयपुर. 303805 हाल एमओ राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र बूसी ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया दिनांक 2 नवम्बर 2024 को रात्री के समय अस्पताल पर ड्युटी के दौरान मरीज विजयसिंह के साथ उसके रिश्तेदार बन्द्रपालसिंह, प्रहलादसिंह हनुमानसिंह व एक अन्य व्यक्ति आये थे। मरीज की हालात देखते हुए मैने प्राथमिक उपचार कर मरीज को उच्च चिकित्सा संस्थान ले जाने की सलाह दी। लेकिन मरीज के साथ आये व्यक्तियों ने मेरे साथ जातिगत शब्दो से गाली गलौच करते हुए यही ईलाज करने के लिए धमकाकर मारपीट की। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण स. 180/2024 पुलिस थाना गुडाएंदला में दर्ज कर अनुसंधान वृत्ताधिकारी वृत पाली गामीण द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही
घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरिक्षण कर सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य संकलित किये गये आरोपीयो की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना गुडाएंदला, पुलिस थाना जैतपुर से अलग अलग टीमों का गठन किया गया था । टीमो द्वारा अथक प्रयास कर दिनांक 16.11.2024 को दो आरोपीयो को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। प्रकरण में गिरफतारशुदा अभियुक्तो से अग्रिम विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफतार मुलजिमानः-
01 हनुमानसिह पुत्र विजयसिह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी गुडा आसकरण थाना खिवाडा जिला पाली हाल जीएफ 03 वृंदावन अपार्टमेंट मेहतापुरा हिम्मतनगर साबरकाटा पुलिस थाना सांबरकांटा बी डिविजन गुजरात।
02 प्रहलादसिंह पुत्र विजयसिंह जाति राजपुत उम्र 42 साल निवासी गुडा आसकरण थाना खिवाड़ा जिला पाली हाल के 303 ऐवेन्यू गोडादरा सुरत शहर गोडादरा गुजरात हाल लक्की फैशन शेखावत ऐवेन्यु मेहतापुरा हिम्मतनगर साबरंकाटा पुलिस थाना सांबरकांटा बी डिविजन गुजरात।
गठित विशेष टीम
1. प्रवीण कुमार नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएंदला
2. प्रहलादसिह उ.नि चौकी प्रभारी खौड पुलिस थाना गुडाएन्दला
3. राजेन्द्र सिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर मय टीम
4. श्रवणसिह मु.आ. 652 पुलिस थाना गुडाएंदला
5. अशोक कुमार मु.आ. 94 पुलिस थाना गुडाएन्दला
6. रामनिवास कानि 1315 पुलिस थाना गुडाएंदला
7. लक्ष्मण कुमार कानि 382 पुलिस थाना गुडाएन्दला
वीडियो
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*