PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत आदिवासी क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत पीपला में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत की समस्याओं पर जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द निराकरण को निर्देशित किया, नदियों में पानी का प्रवाह कम होने पर पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ करने को निर्देशित किया। इस दोरान बाली सहायक अभियंता राम किशोर सांखला, वरिष्ठ लिपिक भरत ओझा, पूर्व सरपंच ओमपाल सिंह पादरला,चोपाराम, मोहनलाल, बाबूलाल, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
वीडियो
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*