PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर जिले की डीएसटी और कोतवाली पुलिस ने ताश खेलते हार्डकोर 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं उसके कब्जे से एक इनोवा कार भी जब्त की है। आरोपी रीको थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बाड़मेर शहर की पॉश कॉलोनी महावीर नगर से युवक के किडनैपिंग मामले में 2 साल से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि हार्डकोर आरोपी बाड़मेर शहर में ताश के पत्ते खेल रहा है। इस पर डीएसटी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी गणपतराम पुत्र गेनाराम निवासी कुड़ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिला के टॉप-10 आरोपियों में शामिल होने के साथ-साथ हार्डकोर अपराधी है। 10 हजार रुपए का इनामी भी है। साल 2022 में कोतवाली थाने में किडनैपिंग और मारपीट मामले में फरार चल रहा था। इसके अलावा पाली सांडेराव थाने के 387 किलो डोडा पोस्त जब्ती के मामले में वांटेड है। इस मामले का मुख्य आरोपी है। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने फरारी बाड़मेर जिले में ही काटना बताया है।
अपहरण मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गणपतराम पुत्र गेनाराम ने अपने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर शहर के महावीर नगर मोहल्ले से एक युवक का किडनैप किया था। मारपीट की थी। इस मामले में गणपतराम सहित तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। वहीं एक आरोपी लगातार फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रीको थाने का हिस्ट्रीशीटर, 13 मामले है दर्ज
वांटेड गणपतराम रीको थाने का हिस्ट्रीशीटर इसके खिलाफ एनडीपीएस, मारपीट सहित अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ तीन-तीन मामले कोतवाली, थाना सदर थाने में दर्ज है। नागाणा और महिला थाने में 1-1 मामला दर्ज है। बालोतरा जिले के पचपदरा में 1, जोधपुर के बालेसर, गुजरात के कच्छ में 1, पाली जिले के सादडी व सांडेराव थाने में 1-1 मामला दर्ज है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*