PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के कृष्णा नगर पुलिस लाइन स्थित श्रीयादे माता मंदिर में शुक्रवार को प्रजापति (कुम्हार) समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। समारोह प्रजापति युवा प्रवासी संगठन के तत्वावधान में पहली बार आयोजित किया।
प्रवक्ता अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि 70 प्रतिभाओं का सम्मान किया। समारोह श्रीयादे माता मंदिर के 10वें पाटोत्सव के उपलक्ष्य में रखा। प्रजापति युवा प्रवासी संगठन के अध्यक्ष नीतेश मंडावरा व कोषाध्यक्ष कपिल मेहरानिया ने बताया कि समारोह की पूर्व संध्या पर 2025 के कार्यक्रम की बोलियां लगाई।
भजन संध्या में किशन गिरी महाराज का सान्निध्य रहा। इस मौके भजन कलाकार मोहित राठौड़, हजारीमल किरवा, झांकी कलाकार जगदीश प्रजापति ने प्रस्तुति दी। मंच संचालन श्याम शर्मा ने किया।
प्रजापति युवा प्रवासी संगठन सचिव महेंद्र मुलेरा व मंत्री लक्ष्मण कवाड़िया ने बताया कि शुक्रवार को सुबह कलश शोभायात्रा बैंड, डीजे, घोड़े, बग्घी के साथ निकाली गई। इसके बाद मंदिर में हवन कार्यक्रम हुआ।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व उप सभापति मूलसिंह भाटी, मानक मनोरिया धुंधला, सोहनलाल रावरिया, पवन बेतेडिया, घनश्याम मंडावरा, प्रजापति युवा प्रवासी संगठन के श्रवण कवाडिया, उमेश साबलिया, मनोहर बांधना सहित कई लोग मौजूद रहे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*