PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जवाई नदी को दोबारा जीवित करने व जवाई नदी पर बने जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर 19 नवंबर को किसान अनिश्चित कालीन महापड़ाव करेंगे। भारतीय किसान संघ की ओर से जिले के विभिन्न गांवों में पहुंच कर किसानों से जनसम्पर्क कर महापड़ाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा व खिमसिंह ने बताया- जवाई नदी को पुर्नजीवित किया जाना चाहिए। जवाई नदी पर बने जवाई बांध पर जालोर का हक है। इन मांगों को लेकर 19 नवंबर को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा।
इसके तहत किसान संघ शुक्रवार को जालोर सामतीपुरा, देचू व आहोर के कवला, रोडला, वलदरा व भूति सहित विभिन्न गांवों तक पहुंचा और किसानों से सम्पर्क कर महापड़ाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान आहोर तहसील अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह, अमरसिंह सामूजा, ओखाराम सातीपुरा, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*