PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर पुलिस ने साइबर ठगों की ओर से ठगी गई राशि को रिफंड कराया है। साइबर ठगी 28 अक्टूबर को जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी के साथ हुई थी। राजू को 500 करोड़ का रेलवे टेंडर दिलाने के नाम पर ठगों ने 13.22 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। राजू चौधरी ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था।
साइबर थाना इंचार्ज बाबूलाल ने बताया- 28 अक्टूबर को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर मिश्रीमल नाम के व्यक्ति ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें कहा था कि मेरे सेठ व ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी के पास 28 अक्टूबर को अभिषेक रंजन नामक व्यक्ति का फोन आया।
उसने रेलवे में 500 करोड़ रुपए का टेंडर दिलाने का झांसा दिया और एडवांस के तौर पर बैक डेट का डीडी मांगा।
डीडी देने में राजू असमर्थ थे, तो ठग ने एक अकाउंट नंबर भेजा। कहा कि आप इसमें 13.22 लाख रुपए का बैंक से आरटीजीएस भरवा दो। राजू ने आरटीजीएस से पेमेंट कर दिया।
पैसा जमा करवाने के बाद राजू ने टेंडर प्रकिया आगे बढ़ाने का कहा तो ठग गुमराह करने लगा। राजू को शक हुआ तो मिश्रीलाल के सहयोग से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन शिकायत कराई।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जालोर साइबर थाने की टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही की गई। राजू के बैंक खातों से जिन खातों में राशि ट्रांसफर हुई, उन खातों का पता लगाया और बैंक नोडल अधिकारियों से तुरन्त संपर्क कर ट्रांजैक्शन को निरस्त करवाया।
आरोपी के खातों को पुलिस ने फ्रीज करवा दिया। इससे राजू का पूरा वैसा वापस उनके अकाउंट में आ गया। कार्यवाही में पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल मोहनलाल, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, ललित चौधरी विशेष भूमिका अशोक कुमार की रही।
एसपी ने बताया- साइबर क्राइम पुलिस थाना जालोर अब तक अलग-अलग घटनाओं में कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए रिफंड करा चुकी है।
आमजन के लिए सुझाव- कैसे बचें साइबर क्राइम से
• – ठगी होने पर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर शिकायत दर्ज कराएं
• – गूगल आदि सर्च इंजन पर किसी भी कस्टमर केयर का नम्बर खोजते समय आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें
• – किसी भी ऐप को अपनी डिवाइस में इंस्टॉल करने से पूर्व उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें
• – अंजान कॉल/मैसेज / लिंक को नजरअन्दाज करें, साथ ही उक्त मैसेज को अपनी डिवाइज से हटा दें
अपने बैंक खाता, एटीएम व क्रेडिट कार्ड के पिन ओटीपी / सीवीवी नम्बर किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें
• – किसी व्यक्ति के खाते से गलती या धोखे से यूपीआई से धनराशि ट्रान्सफर होने पर www.npci.org.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*