PALI SIROHI ONLINE
Pali-पण्डित ओमदत्त दवे पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी कुलदीपसिह सहित चार बदमाश गिरफ्तार।
चुनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया की दिनांक 13.11.2024 को श्री राकेश पुत्र गणपतलाल ब्राह्मण निवासी धान मण्डी पाली ने पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली पर एक रिपोर्ट पेश कि दिनांक 13.11.2024 को राईकों की ढाणी राज नगर सरदार समंद रोड पर स्थित पण्डित ओमदत दवे के प्लॉट पर मैं, पण्डित ओमदत दवे पुत्र स्व. कैलाशचन्द्र, निर्मल उर्फ लाडु, सुनिल पुत्र भगवतीलालज सुबह के समय हवन करने हेतु गये हुए थे तथा वहां पर साफ सफाई कर रहे थे,
उसी दरम्यान वक्त करीब 10:00-10:30 एएम पर पण्डित ओमदत के प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की नियत से मुलजिमान सुरेन्द्रसिह राजपुत व उसके भाई कुलदीपसिह, सुरजपालसिह, सुमेरसिह तथा साथ अन्य बदमाश चैनसिह, कमलसिह आदि ने जान से मारने की नियत से हमारे उपर लाठियों, सरियों आदि हथियारों से अचानक हमला कर दिया, हमले में पण्डित ओमदत्त के गम्भीर चोटें आई, हमने ओमदत्त को बेहोशी की हालत में बांगड अस्पताल में भर्ती करवाया गया वगैरा पर पुलिस थाना औ.क्षेत्र पाली में प्रकरण दर्ज कर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए विपिन शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक पाली एवं देरावरसिंह सोढा उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली शहर के सुपरविजन एवं निर्देशन में थानाधिकारी पाना चौधरी नि.पु. पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र मय थाना टीम व डीएसटी की टीमों का गठन किया गया।गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चैक किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहनों की लोकेशन चैक की गई। बाद वाका मुलजिमान के भागने के सम्भावित स्थानों (ठिकानों को चयनित किया जाकर जगह बजगह दबीशें दी गई।
मुखबीर खास मामुर किये गये। अन्य तकनिकी साक्ष्यों एवं आसूचना संकलन कर मुखबीरों की सूचना के आधार पर बदमाश कुलदीपसिह सहित चैनसिह, कमलसिह व जयन्ती को दस्तयाब किया गया। मुलजिमान से प्रकरण में पूछताछ जारी होकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही टीम थाना स्तर-
01. पाना चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पीएस औ.क्षेत्र पाली
02. भंवरलाल उ.नि पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
03 मनमंथ आडा उ.नि. डीएसटी टीम प्रभारी
04. बलवंताराम मुआ 371 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
05. दिनेश कानि. 1364 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
06. रमेश कानि. 1627 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
07. भवानीसिह कानि. 866 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
08. सुरज कानि. 1488 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
09. जसाराम कानि. 572 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
10. दलाराम कानि. 720 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
11. सुर्यनारायण कानि. 582 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
12. सोहन सियोल कानि 864 डीएसटी पाली
13 . रमेश बंजारा कानि. 1369 डीएसटी पाली
14. धनराज कानि. 176 डीएसटी पाली
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण :-
01. कुलदीपसिह पुत्र कुन्दनसिह उम्र 27 साल निवासी राज नगर, सरदार समंद रोड पाली पीएस औ. क्षेत्र पाली
02. कमलसिह पुत्र कायमसिह उम्र 35 साल निवासी शेखावत नगर पाली पीएस कोत. पाली
3. 03. चैनसिह पुत्र दिलीपसिह उम्र 26 साल निवासी राजेन्द्र नगर पाली पीएस औ.क्षेत्र पाली
04. जयन्ती पुत्र जेठाराम उम्र 24 साल निवासी शिव कॉलोनी पाली पीएस औ.क्षेत्र पाली
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*