PALI SIROHI ONLINE
पाली-सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर द्वारा ओमदत्त दवे के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध जताते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला कलेक्टर और एसपी को मामले में ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि ओमदत्त दवे का पट्टाशुदा प्लॉट है। कोर्ट ने उनके पेश में फैसला दिया। वे वहां पंडितों के साथ सुंदरकांड पाठ रहे थे।
हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र सिंह और उनके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने औद्योगिक थाना पुलिस को मामले में शिकायत करते हुए आरोपी से खुद को जान से खतरा भी बताया लेकिन औद्योगिक थाना पुलिस ने ओमदत्त की फरियाद नहीं सुनी और आरोपी ने उन पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी के थाना पुलिस मिली हुई है। उन्होंने मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार दोपहर तक का समय दिया। इस अवधि में आरोपी नहीं पकड़ा गया तो पाली बंद की चेतावनी दी।
हिस्ट्रीशीटर ने किया था हमला
दरअसल, पाली शहर के हाऊसिंग बोर्ड में रहने वाले 43 साल के ओमदत्त दवे पुत्र कैलाशचंद दवे मंगलवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजनगर में स्थित अपने पट्टाशुदा प्लॉट पर सुंदरकांड का पाठ करवाया रहे थे। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्रसिंह कुम्पावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गया।
घायल घायल के परिजनों का कहना है कि उन्होंने आरोपी सुरेंद्रसिंह से खुद की जान का खतरा होने और उनके पट्टाशुदा प्लॉट पर उसके द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास करने की शिकायत औद्योगिक नगर थाना पुलिस में भी की थी लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। पुलिस उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करती तो आरोपी की हिम्मत उन पर जानलेवा हमला करने की नहीं होती। उन्होंने औद्योगिक थाना पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए औद्योगिक थानाप्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए गए है।
प्लॉटों पर कब्जा करने वाली गैंग सक्रिय, पुलिस जानकर भी रहती है अनजान
सीनियर एडवोकेट पीएम जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में भूखंडों पर कब्जा कर सीधे-सादे लोगों से रुपए हड़पने वाली गैंग लम्बे समय से सक्रिय है। जिनसे आमजन परेशान है लेकिन थाने में उनकी सुनवाई नहीं होती और बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने भूखंडों पर कब्जा कर सीधे-सादे लोगों से रुपए हड़पने धंधा खोल रखा है। ऐसी स्थिति में पुलिस पर आमजन का विश्वास कम हो रहा है।
दो हाथ, एक पैर फ्रेक्चर, पेट में धारदार हथियार से वार पीड़ित की पत्नी ने कहा कि उनके पति से आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की। जिससे उनके दोनों पैर, एक हाथ फ्रेक्चर हो गया। सिर में गंभीर चोट लगी है और पेट में धारदार हथियार से वार किया। ऐसे में अगले छह महीने तक वे काम-काज नहीं कर सकेंगे। परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। ज्ञापन सौंपने आए लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर सहायता राशि दिलाने की भी मांग की।
पीड़ित ने करवाया मामला दर्ज
घटना को लेकर पीड़ित ओमदत्त दवे पुत्र कैलाशचन्द्र, निर्मल उर्फ लाडू, सुनील श्रीमाली पुत्र भगवतीलाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 13 नवम्बर 2024 की सुबह करीब 10 बजे राईको की ढाणी, राजनगर एरिये में स्थित ओमदत्त के भूखण्ड 225 पर हनुमान चालीसा पाठ व पूजा पाठ कर रहे थे। इस दौरान तभी आरोपी सुरेन्द्रसिंह राजपूत, उसका भाई कुलदीप राजपूत, सूरजपाल, सुमेरसिंह सहित 10-12 लोग एक साथ आए और उन्हें धमकाते हुए सरिये, लाठी, डण्डों, लातो-घुसों से हमला कर दिया।
हमले में ओमदत्त सहित अन्य पंडितों गम्भीर चोटें आई। उन्होंने बताया कि कमलसिंह राजपूत, चैनसिंह ओमदत्त सिर, पावों पर लोहे के सरिये, रोड आदि से वार किए। सीने पर नुकीले हथियार से सुरेन्द्रसिंह ने हमला किया तथा कुलदीप ने ओमदत्त के सिर पर वार किया। ओमदत्त बेहोश हुआ तो आरोपी वहां से भाग गए। आरोप है कि जाते-जाते आरोपियों ने हवा में हथियार लहराए और धमकी दी कि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*