PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-बलाना से खिवांदी मार्ग पर विकट मोड में संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार सड़क से नीचे जा गिरे दोनों घायल.
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को किया सुमेरपुर रेफर.
तखतगढ 14 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार शाम को बाली उपखंड के बेड़ा निवासी बाइक पर सवार होकर दो युवक बलाना से खिवांदी मार्ग पर विकट मोड में संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क से नीचे झाड़ियां में जा गिरी घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर 108 के पायलट हंसराज मीणा एवं ईएमटी गणेश दास ने तुरंत मौके पर पहुंच दोनों को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा। जहा डॉ रोहित सिंह एवं नर्सिंग कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सुमेरपुर रेफर कर दिया है।
सूचना पर हेड कांस्टेबल ग़माराम कांस्टेबल भजनलाल मौके पर पहुंचे दोनों के पर्चा बयान के बाद गंभीर हालत में सुमेरपुर रेफर किया गया है। हेड कांस्टेबल गमाराम ने बताया कि दोनों घायल युवक बेड़ा निवासी है जिसमें एक का नाम केसाराम व दूसरे का नाम टेका राम है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*