PALI SIROHI ONLINE
बाली। पादरला ग्राम में सर्प दंश से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पादरला में खेत पर सिंचाई कार्य करते हुए साप के काटने से युवक की मौत हो गई।
चौकी प्रभारी कमल मीणा ने बताया कि युवक के भाई अमृतलाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरा भाई मांगीलाल पुत्र लच्छाराम जाति सरगरा आयु 36 वर्ष जो खेत पर रात्रि में नहर के पानी की सिचाई करते वक्त अचानक साप ने कट लिया। तबियत बिगड़ने पर मांगीलाल को सुमेरपुर महावीर अस्तपताल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सको ने जाँच उसे मृत घोषित किया।
मृत मांगीलाल का डॉ. कमल शर्मा ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपर्द किया। युवक कि मौत से गाँव में शोक की लहर छा गई, युवक की मौत पर बीजेपी नेता पूर्व सरपंच ओमपाल सिंह चौहान और सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल मेघवाल ने भी गहरा दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार को क्लेम राशि मिले की मांग की। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मांगीलाल के दो लड़के व एक लड़की है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*