PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा भारतीय जनता पार्टी मंडल के चुनाव संगठन की बैठक चेतन बालाजी मंदिर भाटुन्द में कार्यशाला प्रभारी एडवोकेट मुकेश बोहरा के सानिध्य व मंडल अध्यक्ष करण देवसी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंडल के चुनाव संगठन प्रभारी ने बूथ अध्यक्ष बनाने की पूरी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला एवं प्रत्येक बूथ पर 50 साधारण सदस्य बनाने का भी आव्हान किया।
बैठक को बेडा मंडल अध्यक्ष करण देवासी ने भी संबोधित करते हुए बीजेपी की नीतियों को बताते हुए सबका साथ सबका विकास की बात करते हुए कहा कि देश मे वर्तमान में राजनीति दलों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है देश प्रधाममंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित हो रहा। इस लिए हमे प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को पार्टी से जोड़ना है।
भाटुन्द सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी ने कहा कि बीजेपी से आमजनता का पारिवारिक जुड़ाव है क्षेत्र में बीजेपी के सांसद पीपी चौधरी, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट रख आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला रहे है। इस लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को जोड़ना है जिससे कार्यकर्ता आमजन को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों को दिला सकें।
बैठक में डूंगर सिंह राणावत सहयोगी एवं महामंत्री ,मनोज दवे सहकारी समिति अध्यक्ष भाटुन्द, भूपेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष, अनीश युवा मंडल अध्यक्ष बेड़ा ,भाटुन्द सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी,पुनाराम मीणा पंचायत समिति सदस्य भवानी शंकर जानी, भवानी सिंह बेडा ,श्रवण देवासी आमलिया एवं नाना मंडल उपाध्यक्ष शेर सिंह चामुंडेरी ने भाग लिया।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*