PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर तहसील के वलदरा गांव के खेत में लावारिस मिला नवजात शिशु। गुरुवार सुबह जालौर जिले के आहोर तहसील के भुती- वलदरा गांव के बीच एक खेत में एक लावारिस नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पुलिस कांस्टेबल सुभाष मौके पर पहुंचे जहां वलदरा सरपंच राम सिंह, भूती सीएचसी के नर्सिंग ऑफिसर बस्ती मल शांतिलाल छोगाराम सहित राहगीरों की मदद से लावारिस नवजात शिशु को राजकीय अस्पताल भुती ले जाया गया। जहां डॉक्टर विकास यादव ने नवजात की स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित जिला मुख्यालय पर रेफर किया।
108 पर कॉल करने पर तखतगढ़ से 108 एंबुलेंस पायलट एवं ईएमटी गणेश दास तुरंत भूती राजकीय अस्पताल पहुंचे और लावारिस शिशु को जिला मुख्यालय पर रेफर किया गया। डॉ विकास यादव ने बताया कि नवजात शिशु तकरीबन 6 घंटे का है जो पूरी तरह स्वस्थ है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
वीडियो
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*