PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कांडला राजमार्ग तथा ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की परिधि में तीन अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। 6 लोगों के चोट लगी। हादसे की सूचना पर सिरोही शहर तथा सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
कांडला राजमार्ग तथा ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित सिरोही जिला मुख्यालय की 15 किलोमीटर की परिधि में कोतवाली तथा सिरोही सदर थाना क्षेत्र में हुए तीन अलग-अलग हादसों में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि 6 लोगों के चोट लगी। अंबिका होटल के पास लोडिंग टेंपो से एक कार टकरा गई। जिससे कार चालक के चोट लगी। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई।
उधर पालड़ी एम थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को बोलेरो कार उसके आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़ी, इस हादसे में दोनों ही वहां टकराने के बाद खेत में जा गिरे। जिससे दोनों वाहनों में के ड्राइवर घायल हो गए। बोलेरो में सवार सभी लोग गुजरात के जामनगर के बताए जा रहे हैं जोकि पाली की तरफ से आ रहे थे।
उधर सिरोही सदर थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग कार्यालय से 3 किलोमीटर दूर एक होटल के सामने कार और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। कार की टक्कर से पिकअप सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति के मामूली चोटें आई। हादसे की सूचना पर तीनों ही स्थान पर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देर शाम तक कहीं किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
Video