PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा बागरा थाना क्षेत्र के दिगांव चौराहे के पास 5 नवंबर की शाम 7 बजे हुआ था। युवक बाइक पर था, एक कार ने उसे टक्कर मार दी थी।
हादसे में बाइक सवार अली रजा गंभीर घायल हो गया था। उसे जोधपुर रेफर किया गया। जहां सात दिन इलाज चलने के बाद 11 नवंबर की शाम को उसकी मौत हो गई।
बाइक पर अली रजा समेत 2 लोग थे। जिन्हें एम्बुलेंस से जालोर के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। एक युवक को हल्की चोट आई थी, प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। बाइक चालक उत्तर प्रदेश हॉल लालपोल के अन्दर निवासी अली रजा (36) पुत्र मोहम्मद रजा को जोधपुर रेफर किया गया था।
जोधपुर एम्स हॉस्पिटल में अली का इलाज चला। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों सौंप दिया। बागरा थाना की पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।